मित्र

नए चुटकुले

Friday, April 9, 2010

रंगीन-मिजाज़ साऊथ इंडियन !!

सवाल : ऐसे साऊथ इंडियन को आप क्या कहकर बुलाएँगे , जो बहुत रंगीन-मिजाज़ का हो ?

जवाब : रंगराजन.

संता सिंह को किस प्रकार से डराया जाए ?

सवाल : संता सिंह को किस प्रकार से डराया जाए ?

जवाब : संता सिंह को बस एक आलपिन से ही डराया जा सकता है. आप उसकी तरफ़ फेंक दीजिये, वह भाग खडा होगा.........


क्योंकि वह यही समझेगा कि हैण्ड ग्रेनेड की पिन फेंक चुका है और अब बम आने ही वाला है.

आपका चपरासी बहुत भ्रष्ट है !!

एक व्यक्ति ने एक ऑफिसर से शिकायत की : आपका चपरासी बहुत भ्रष्ट है.

मैंने कहा साहब से मिलना है , तो कहने लगा सौ रुपये निकालो.

अफसर : तो आपने उन्हें सौ रुपये दिए ?

व्यक्ति: जी बिल्कुल नहीं , मैंने उसे एक रुपया भी नहीं दिया.

अफसर: जब आप मेरे चपरासी को एक रुपया भी नहीं दे सकते , तो आप से क्या उम्मीद की जा सकती है.

वो क्या बेवकूफी थी, हां !!

एक आदमी ने अपने दरवाज़े पर एक दस्तक सुनी.

उसने खोलकर देखा और वहां कोई नहीं था. उसने इधर उधर देखा और आखिरकार पाया कि एक छोटा सा घोंघा दरवाज़े पर बैठा था.

उसने उसे उठाया और सड़क के पार दूर फेंक दिया.

एक साल बाद उसने अपने दरवाजे पर एक दस्तक सुनी. उसने खोलकर देखा और वहां कोई नहीं था.

उसने इधर उधर देखा और आखिरकार पाया कि एक छोटा सा घोंघा दरवाज़े पर बैठा था.

घोंघे ने पूछा "वो क्या बेवकूफी थी, हां !!

Tuesday, April 6, 2010

मुझे बहुत ही गंभीर बीमारी है !!

मरीज़ : डॉक्टर, मुझे बहुत ही गंभीर बीमारी है, मैं बिल्कुल कुछ भी याद नहीं रख पाता, यहाँ तक कि जो अभी-अभी कहा है वह भी याद नहीं रख पाता. क्या करुँ ?

डॉक्टर : आप को अपनी इस समस्या के बारे में सबसे पहले कब पता चला ?

मरीज़ : कौन सी समस्या ?

Sunday, April 4, 2010

शादी के 15 साल बाद......

ग्राहक : मैं अपनी पत्नी की सालगिरह पर कोई उपहार देना चाहता हूं.

दुकानदार : आपकी शादी को कितने साल हो गए हैं ?

ग्राहक : 15 साल.

दुकानदार : सामने वाली दुकान पर चले जाइए, आधी कीमत पर सामान वहीं मिलता है.

Saturday, April 3, 2010

फिटनेस का राज़

हाल ही में हमारे पड़ोस में एक बूढ़े सज्जन रहने के लिए आए. काफी खुशमिज़ाज और जवांदिल लगते थे.

एक दिन मैंने उनसे पूछा, ' आप उम्र के लिहाज से काफी तंदुरुस्त और खुश दिखते हैं . आपकी फिटनेस का राज़ क्या है ?'

उन्होंने जवाब दिया , ' मैं रोज तीन पैकेट सिगरेट पीता हूं. शाम को दारू और बढ़िया मसालेदार खाना खाता हूं.

और हां , व्यायाम तो मैं कभी नहीं करता.

मैंने फिर पूछा , ' वैसे आपकी उम्र क्या होगी ?'

जवाब आया , ' 24 साल. '

मेरी बीवी होटल की खिड़की से कूदने वाली है !!

पति होटल मैनेजर से : जल्दी चलो , मेरी बीवी होटल की खिड़की से कूदने वाली है.

होटल मैनेजर : लेकिन इसमें मैं क्या कर सकता हूं !!

पति : अरे यार , खिड़की नहीं खुल रही है.

क्या तुम मुझे शादी के बाद भी प्यार करोगे !!

लड़की , प्रेमी सेः क्या तुम मुझे प्यार करते हो ?

लड़काः बिल्कुल जानेमन.

लड़कीः क्या तुम मुझे शादी के बाद भी प्यार करोगे ?

लड़काः ये तुम्हारे पति की इच्छा पर निर्भर है.

अगर वो चाहेगा तो , मैं जरूर प्यार करूंगा.

तुम मेरी फोटो क्यों ले जाते हो !!

प्रेमिका : जब भी तुम बाहर जाते हो तो मेरी फोटो क्यूं ले जाते हो ?

प्रेमी : मुझे जब भी कोई प्रॉब्लम होती है तो तुम्हारी फोटो देख लेता हूँ.

प्रेमिका : सच, क्या मैं तुम्हारे लिए इतनी लकी हूं,तो क्या तुम्हारी प्राब्लम साल्व हो जाती है ?

प्रेमी : एकदम, क्योंकि तुझसे बड़ी तो कोई प्रॉब्लम तो है ही नहीं !

Wednesday, March 31, 2010

संता और ओबामा साथ-साथ !!

संता सिंह ओबामा की ओर से चुनाव में मदद कर रहे थे.

रास्ते में उनका ट्रक खराब हो गया. ओबामा ने ट्रक ले जाने के लिए एक दूसरे ट्रक की व्यवस्था की और ट्रक को खींचकर गैराज ले जाने लगे.

संता सिंह को ट्रक को जाते देख जोर-जोर से हंसने लगा.

ओबामा ने गुस्से में पूछा : कहीं तो पागल तो नहीं न हो गया.

बंता ने हंसते हुए जवाब दिया : ओए नहीं यार ! ऐसा पहले बार देखा है कि दो ट्रक मिलकर एक रस्सी को ले जा रहे हैं.

क्यों बे ! आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी !

मालिक (नौकर से) : "क्यों बे ! आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी?"

नौकर : "मालिक, मैं सीढियों से गिर गया था."

मालिक : "अबे, तो क्या उठने मे इतनी देर लगती है."

मर जावां जावां...

लड़का : आपकी उम्र क्या है ?

लड़की : क्या करोगे जानकर ?

लड़का : हाय मैं मर जावां ,

इन्हीं अदाओं के कारण तो पूछ रहा हूं !

लड़की : ठीक है मर जाओ ,

ऊपर जाकर यमराज से पूछ लेना.

ही हैज डन डन डना डन , डन , डन डना डन , डन

टीचर : राजू ! इस लाइन का अंग्रेजी में अनुवाद करो ,उसने अपना काम कर लिया है और करता ही गया है.

राजू : ही हैज डन हिज वर्क ऐंड डन डना डन ,डन , डन डना डन , डन.

अगर ऐसा होता तो आप जिंदा नहीं होते !!

मास्टर : बच्चों अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए , तो वह जरूर पूरी होती है.

राजू : रहने दीजिए सर , अगर ऐसा होता तो आप जिंदा नहीं होते.

Thursday, March 25, 2010

अब तो 9 महीने होने ही वाले हैं !!

एक बार एक औरत जो कि गर्भवती थी, डॉक्टर के पास गई और सारे चेक-अप कराये और फ़िर भी चिंतित बनी रही.

उसने डॉक्टर से पूछा : डॉक्टर साहब, अब तो ९ महीने होने ही वाले हैं, मुझे क्या करना चाहिए, यदि बच्चा पैदा होने ही वाला हो तो मैं कैसे आ पाऊंगी !

डॉक्टर : यह भी भला चिंतित होने वाली बात है, पूरे विश्व में वर्षों से औरतें बिना डॉक्टर के ही तो बच्चा पैदा करती आई हैं. यह तो बिल्कुल ही प्राकृतिक तरीका है. तुम सबसे पहले वैसे ही लेट जाना जैसे लेटकर तुम गर्भवती हुई थी....

औरत : कैसे डॉक्टर साहब ! एक पैर मेज़ पर और दूसरा हवा में खिड़की पर !

हाथ चूम सकता हूं !!

लड़का : क्या मैं आपका हाथ चूम सकता हूं ?

लैला : क्यों लल्लू , मेरे होठों पर क्या कांटे लगे हैं ?

केवल पुरुषों के लिए

पुरुषों के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें
1. एक ऎसी औरत का होना जरूरी है जो घर के काम करे, जब-तब खाना पकाए, साफ-सफाई करे और नौकरी भी करे.
2. एक ऎसी औरत जो आपका मनोरंजन करे और आपका ख़ास ख़याल भी रखे.
3. एक ऐसी औरत जिस पर आप भरोसा कर सके और जो आपसे झूठ भी न बोले.
4. एक ऎसी औरत जो आपके साथ रहना पसंद करे, जो सिर्फ़ आप पर ही मरे.
5. और सबसे से ज्यादा जरूरी चीज़ है कि ये चारों औरतें एक-दूसरे को न जानती हों.

आप के अर्थी को कंधा देने के लिए जा चुका है !

एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उस के ऑफिस में जा कर उस के बॉस से बोला : " इस ऑफिस मे सुनील नाम का व्यक्ति कार्य करता है, मुझे उस से मिलना है, वह मेरा पोता है।"

बॉस ने मुस्करा कर कहा : " मुझे अफ़सोस है, आप देर से आए है, वह आप के अर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।"

मल्लिका शेरावत का स्नान और बाबा रामदेव !!

मल्लिका सहरावत ने बाबा से पूछा : ' बाबा, मैं नहाते वक्त क्या लगाऊं ?

बाबा बोले : ' बेटी और कुछ तो नहीं हां बाथरुम के दरवाजे की कुंडी जरूर लगा लेना.

Wednesday, March 24, 2010

जर्मनी के निवासियों को जर्म्स कहते हैं !!

मास्टर : टर्की के निवासियों को क्या कहते हैं ?
राजू : मास्साब, पता नहीं.
मास्टर : टर्क्स.
अब बताओ जर्मनी के निवासियों को क्या कहते हैं ?
राजू : जर्म्स.

पिटाई के बाद की हंसी

मास्टर - राजू ! इतनी पिटाई के बाद भी तुम हंस रहे हो.

राजू - गांधी जी ने कहा है कि मुसीबत का समय हंस-हंस कर गुजारना चाहिए.

 
''जरदारी ने करवाई मेरे पिता की हत्या'' नई दिल्ली. बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा ने आरोप लगाया है कि उसके पिता मुर्तजा भुट्टो की हत्या के पीछे राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का हाथ था। उसने बेनजीर पर हत्या की जांच में लीपापोती का आरोप भी लगाया है। यह दो टूक बात फातिमा ने करण थापर के ‘डेविल्स एडवोकेट’ कार्यक्रम में कही। करण ने फातिमा से पूछा था कि क्या 20 सितंबर 1996 को हुई मुर्तजा भुट्टो की हत्या में जरदारी का हाथ था? सत्ताइस वर्षीय फातिमा ने साफ कहा-‘हां।’ हालांकि जरदारी के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हो पाया है। फातिमा का मानना है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर के अराजक कार्यकाल में उनके पिता सहित हजारों लोग मारे गए। सरकार उनकी थी। अत: नैतिक जिम्मेदारी तो उनकी भी बनती है। इन सारे प्रसंगों पर आधारित पुस्तक ‘सांग्स ऑफ ब्लड एंड स्वोर्ड’ की लेखिका फातिमा ने कहा कि पिता की हत्या के सारे गवाहों को बेनजीर की सरकार गिरने के बाद ही गिरफ्तार किया जा सका। मौके पर मौजूद पाकिस्तान के इंटेलीजेंस ब्यूरो के प्रमुख मसूब शरीफ को बाद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय कमेटी में ले लिया गया। फातिमा ने कहा कि पिता की हत्या के समय देश के राष्ट्रपति फारुख लेघारी ने कई बार सार्वजनिक तौर पर कहा कि मुर्तजा भुट्टो की हत्या में जरदारी का हाथ था। अपनी किताब में फातिमा ने बेनजीर और मुर्तजा के बीच के रिश्तों में खटास के कई उदाहरण दिए हैं। इनमें 1993 में बेनजीर द्वारा मुर्तजा को लरकाना से पार्टी टिकट नहीं देना भी शामिल है।